कोरबा, छत्तीसगढ़. से तस्वीरें अंधविश्वास की पराकाष्ठा हैं। यहां के लोग आकाशीय बिजली गिरने से घायल लोगों को गोबर में गाड़कर ठीक करने की कोशिश करते हैं। नतीजा, घायल तड़प-तड़पकर दम तोड़ देते हैं। छत्तीसगढ़ में अकसर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। नया मामला कोरबा के लेमरू इलाके के गढ़-उपरोड़ा गांव में सामने आया है। यहां 12 साल के एक बच्चे पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। उसके परिजन हॉस्पिटल ले जाने के बजाय उसका घर पर ही इलाज करते रहे। उसे गोबर में गाड़ दिया गया। फिर किसी चमत्कार की उम्मीद करते रहे। जब काफी देर तक उसे कोई फायदा नहीं हुआ, तब हॉस्पिटल लेकर भागे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना रविवार की बताई जाती है। 12 वर्षीय अरुण कुमार घर के बाहर पेड़ के नीचे खेल रहा था। उस दौरान बारिश हो रही थी। तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर आ गिरी। बच्चा बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा। आगे पढ़िए इन तीनों घटनाओं के बारे में और देखिए आकाशीय बिजली गिरने की कुछ तस्वीरें...