कुर्नूल/रायपुर. लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने हो जाने के बाद निराश होकर अपने घर लौट रहे मजदूरों और छोटे बच्चों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो आपका दिल को दहला देंगी। बेबस-असहाय मजदूरों के लिए अब चिलचिलाती धूप और तपती सड़कें भी सुकून भरी लगने लगी हैं। जो बच्चे थोड़ा-बहुत भी चल सकते हैं, वे चलने को तैयार हैं, लेकिन जो अभी चल नहीं सकते उनको पिता गोदी में लेकर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर आंध्र प्रदेश से सामने आई है, जहां एक पिता 1200 किलोमीटर दूर अपने घर छत्तीसगढ़ जाने के लिए पैदल निकल पड़ा है।