लॉकडाउन-3 में सामने आई यह भयावह और दर्दनाक तस्वीर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। यह तस्वीर बेबसी, मजबूरी और मायूसी बयां कर रही है। मासूम जब पैदल चलते-चलते थक गया तो वह पत्थर पर सो गया। कभी अपनी मां की गोद में सोने वाले इस मासूम को तपते पत्थर पर ही नींद आ गई।