नहाने के बाद पेटीकोट-ब्लाउट में जैसे ही बाहर निकली बहू, ससुर ने दिया 'खतरनाकवाला रियेक्शन'

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM), छत्तीसगढ़. यहां एक ससुर को बहू का पहनावा इतना बेकार लगा कि उसने मामूली बहस के बाद बहू के सिर में पूरी ताकत से डंडा दे मारा। इससे उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की है। इसका पता शुक्रवार सुबह चला। बहू की हत्या के बाद ससुर ने लाश को उसी के कमरे में रख दिया। इसके बाद गांव में दूसरी जगह रहने वाले अपने भाई के पास जाकर बोला कि बहू को करंट लग गया। गौरेला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम कोरजा बालधार गांव निवासी मुनीम चौधरी है। उसकी बहू का नाम कौशल्या था। मुनीम के छोटे भाई पवन चौधरी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब 6 बजे कौशल्या  जब नहाकर बाहर निकली, तो उसने सिर्फ पेटीकोट व ब्लाउज पहना हुआ था। यह देखकर आरोपी ने उसे समझाया कि ढंग के कपड़े पहना करे। इस नसीहत पर कौशल्या चिढ़ गई। दोनों के बीच मामूली बहस हुई। इसके बाद ससुर का पारा चढ़ गया। वो डंडा लेकर बहू को मारने दौड़ा। बहू भागी, लेकिन बच न सकी। आरोपी ने उसके सिर में डंडा दे मारा। कौशल्या मुंह के बल जमीन पर गिरी। फिर वो उठ न सकी। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 5:19 PM
17
नहाने के बाद पेटीकोट-ब्लाउट में जैसे ही बाहर निकली बहू, ससुर ने दिया 'खतरनाकवाला रियेक्शन'

बहू की जान लेने के बाद ससुर उसके शव को खींचकर उसी के कमरे तक लाया। फिर उसे जमीन पर लेटाकर गांव में घूमने निकल गया। वहां बहू की मौत को हादसा बताने की कोशिश की। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

27

आरोपी ससुर ने गांव में दूसरी जगह रहने वाले अपने छोटे भाई पवन चौधरी को जाकर बताया कि बहू को करंट लग गया है। वो बेहोश होकर पड़ी है। जब सब लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां बिजली का तार भी पड़ा हुआ था। लेकिन खून देखकर शक हुआ और फिर पुलिस को बुलाया गया। आगे पढ़ें-साइकिल के पीछे ट्यूब से बांधकर ले गया पत्नी की लाश, अब बोला-'मेरी फोटो अखबार में तो छपेगी न'
 

37

पटियाला, पंजाब. पिछले दिनों यहां अक्टूबर 2019 से लापता 32 वर्षीय महिला का कब्र में दफन कंकाल मिला था। मामले का खुलासा हत्यारे पति ने खुद सालभर बाद किया। वो पकड़े जाने के बाद भी मुस्कराते हुए पूछता रहा कि उसकी फोटो अखबार में तो छपेगी न? शराब पीने के आदी आरोपी ने झगड़े के बाद पत्नी को गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद लाश को साइकिल के पीछे ट्यूब से बांधकर गांव के नजदीक जंगलों में नहर के पास ले गया। वहां गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। मामला सामने आने के बाद थाना सनौर पुलिस ने आरोपी बलजीत सिंह निवासी शिव कॉलोनी बोल्ड को गिरफ्तार कर लिया। मृतका रमनदीप कौर की मां परमजीत कौर ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 13 साल पहले बलजीत सिंह के साथ हुई थी। दम्पती के दो बच्चे हैं। आरोपी शराब के नशे में अकसर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था। अक्टूबर 2019 में बेटी तीन दिन घर से गायब रही थी। इसके बाद वो घर लौट आई। लेकिन दुबारा ऐसी गायब हुई कि नहीं मिली। आगे पढ़ें-स्कूटर पर ले जा रहा था लाश...

47

भावनगर, गुजरात. यह घटना भावनगर जिले के पालिताणा शहर में पिछले दिनों सामने आई थी। पारिवारिक झगड़े में आरोपी ने पत्नी की हत्या (Shocking Murder Mystery) कर दी थी। वो लाश को डैम में फेंकने निकला था। आरोपी सिंधी कैंप में रहने वाला अमित मथुरदास हेमनाणी है। मृतका का नाम नयनाबेन था। पुलिस के अनुसार, अमित ने नयना का गला दबा दिया था। इसके बाद लाश को एक्टिवा पर आगे रखकर डैम में फेंकने निकला था। इसी बीच रोहीशाला गांव के पास चौराहे पर बैठे लोगों ने उसे देख लिया। कुछ लोगों ने उसका पीछा किया, तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
 

57

आरोपी ने कहा कि उसे कुछ समझ नहीं आया, इसलिए वो एक्टिवा पर ही लाश रखकर उसे ठिकाने निकल पड़ा था। हालांकि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वो मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। आगे पढ़ें-पति को खाये जा रहा था पत्नी का कोई राज़, कमर से चेहरे तक चाकू से किए 10 से ज्यादा वार

67

करनाल, हरियाणा. दिल दहलाने वाली यह घटना कट्टा बाग एरिया सूरजनगर में पिछले दिनों हुई। आरोपी 40 वर्षीय विक्रम मूलत: यूपी के शामली के पावती कला गांव का रहने वाला था। वो यहां 10 साल से पत्नी संगीता और बच्चों के साथ रहता था। चाकू से पत्नी की हत्या के बाद विक्रम ने भी जहर खाकर जान दे दी थी। आरोपी सब्जी का रेहड़ी लगाता था। बेटे अनमोल ने बताया कि दो बड़ी बहनें गांव में दादा-दादी के पास रहकर पढ़ाई करती हैं। यहां उसका 12 साल का भाई और वो रहता है। इस समय छोटा भाई भी गांव गया हुआ था।  अनमोल ने बताया कि रात 12 बजे उसने मां के चीखने की आवाज सुनी थी।  आरोपी ने पत्नी की कमर से चेहरे तक चाकू से दनादन वार किए। आगे पढ़ें-दृश्यम जैसी मर्डर मिस्ट्री: 18 महीने से घर में ही गाड़ रखी थी पति की लाश, अचानक दिखी खोपड़ी

77

पानीपत, हरियाणा. पिछले दिनों यहां के विकास नगर से 18 महीने पहले गायब हुए 31 वर्षीय टेक्नीशियन की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया था। हरबीर सिंह का कंकाल (Skeleton) घर की मरम्मत के दौरान जमीन में दफन मिला। इस हत्याकांड को ठीक वैसे ही अंजाम दिया गया, जैसा अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) में दिखाई दिया था। बड़े भाई हरिओम ने आरोप लगाया कि यह हत्या हरबीर की पत्नी और अन्य ने की। इस घटना का किसी को पता नहीं चले, इसलिए लाश को घर में ही दफन कर दिया। हरिओम का बेटा आरोपी चाची के साथ घर की मरम्मत का काम करा रहा था, तभी कंकाल सामने आया।  आरोपी महिला ने पति के लापता होने की FIR तीन महीने बाद कराई थी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos