कोरबा, छत्तीसगढ़. इंसान और जानवरों के बीच हमेशा से भावनात्मक रिश्ता रहा है। दलदल में फंसे मादा हाथी की जिंदगी बचाने वन विभाग के अमले और गांववालों ने दिन-रात एक कर दिया। हालांकि अभी उसे निकाला नहीं जा सका है। मादा हाथी कितने घंटे से दलदल में फंसा हुआ है, इसका कुछ पता नहीं चल सका है। वन विभाग का मानना है कि केंदई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुल्हारिया के आश्रित मोहल्ला वनखेतापारा में 40-50 हाथियों का का झुंड घूम रहा है। यह मादा हाथी भी इस झुंड का हिस्सा है। गुरुवार को कुछ लोगों की नजर दलदल में फंसी हथिनी पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर केंदई रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी अश्विनी चौबे उड़नदस्ता टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि गुरुवार रात तक हथिनी को दलदल से नहीं निकाला जा सका।