यह बच्ची छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के उडुमकेला में मिली थी। कोई इस नवजात बच्ची को खेत में मरने के लिए छोड़कर चला गया था। जब बच्ची को चींटियां काटने लगीं, तो वो चीखने लगी। यह जबर्दस्त चीख खेत के मालिक के कानों तक पहुंची और बच्ची की जान बच गई। बच्ची को मातृछाया पहुंचाया गया। वहां उसका नाम कंगना रखा गया है। आगे पढ़िए..नवजात को उठाकर बेचने वाले..