इस साइकिल को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा। इस साइकिल में स्कोडा कार के पहियों का इस्तेमाल किया गया है। चूंकि पहिये कार हैं, इसलिए ब्रेक भी बदलना जरूरी था। इसमें पल्सर बाइक के डिस्क ब्रेक यूज किए गए। साइकिल को बनाने में 3 इंच मोटे पाइप का इस्तेमाल किया गया, ताकि मजबूती बनी रहे। मनीष व गोपाल जांगिड ने इस साइकिल में स्पीडोमीटर भी लगाया है, ताकि स्पीड का पता चल सके। इसमें टेल लाइट भी लगाई गई है।
आगे पढ़िए...यह है देसी जुगाड़ से बनी एकदम धांसू साइकिल, डबल चेन पर 54 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ती है