इलेक्शन हारने के बाद नेताजी ने वोटरों से छीन ली गिफ्ट, कोई मिक्सी, कोई सड़े केले तो कोई आधी शराब की बोतल लौटाने पहुंचा

रायपुर, छत्तीसगढ़. एक नेताजी इलेक्शन क्या हारे, उनका दिमाग उखड़ गया। गुस्से में पब्लिक को खरी-खोटी सुना दीं। यही नहीं, पब्लिक के बीच जो भी गिफ्ट बांटी थी, सब वापस ले ली। यह और बात है कि अब पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। लिहाजा वे अंडरग्राउंड हो गए हैं। बुधवार को गुस्साई भीड़ नेताजी द्वारा बांटा सामान लेकर एक जगह जुट गई। कोई कुकर लेकर आया, तो कोई मिक्सी...किसी के पास पैंट-शर्ट का कपड़ा था, तो किसी के पास आधी बोतल शराब। एक शख्स तो नेताजी द्वारा दिए गए सड़े केले तक लौटाने आ पहुंचा। सबने एक जगह इन चीजों की प्रदर्शनी लगा दी। हंगामा बढ़ते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी, तब मामला शांत हुआ। उल्लेखनीय है कि रायपुर से सटे मंदिरहसौद के भानसोज पंचायत से मनोहर देवांगन चुनाव लड़े थे। दिलचस्प बात यह है कि उनके सामने कोई और नहीं, उनके ही भाई चंद्रहास देवांगन खड़े हुए थे। मनोहर इस बात से नाराज थे कि 114 वोट में से उन्हें सिर्फ 8 मिले।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 6:14 AM IST

15
इलेक्शन हारने के बाद नेताजी ने वोटरों से छीन ली गिफ्ट, कोई मिक्सी, कोई सड़े केले तो कोई आधी शराब की बोतल लौटाने पहुंचा
आरंग टीआई लेखधर दीवान ने बताया कि भानसोज वार्ड-7 के लोगों ने पंच का इलेक्शन लड़े मनोहर देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके भाई पर केस दर्ज किया गया है।
25
मनोहर बुधवार सुबह कुछ लोगों के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। वो चुनाव हारने से नाराज था। उसने लोगों को धमकी दी कि वो गिफ्ट वापस कर दे। हालांकि बाद में पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया।
35
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने बताया कि इस संबंध में रायपुर कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुसार वोटरों को प्रलोभन देना जुर्म है।
45
मनोहर इस बात से चिढ़ गया था क्योंकि उसे अपने ही घर से वोट नहीं मिले थे। जब उसने लोगों को धमकी देना शुरू की, तो पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा।
55
गुस्साई पब्लिक जब सामान लेकर बस स्टैंड पर जुटी, तो जिन्हें इस बारे में नहीं पता था, वे हैरान रह गए। लोगों ने गुस्से में एक जगह सारा सामान पटक दिया।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos