कौन हैं सौम्या चौरसिया? छापेमारी के बाद कई लोगों के यहां से मिला 150 करोड़ कैश, इस अफसर की भी चर्चा
नई दिल्ली. इन दिनों छत्तीसगढ़ की सिविल सर्वेंट सौम्या चौरसिया चर्चा में हैं। वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की उप सचिव पद पर कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर चौरसिया इन दिनों आयकर विभाग की रेड की कार्रवाई का सामना कर रही हैं। इनकम टैक्स ने छत्तीसगढ़ में कई आईएएस अधिकारी समेत अफसरों के घर छापेमारी की इसमें चौरसिया का घर और दफ्तर भी शामिल है। उनके घर में रेड मारी गई। छापेमारी की इस प्रक्रिया में आईटी को अब तक 150 करोड़ करेंसी हाथ लगी है। अचानक सुर्खियों में महिला सिविल सर्वेंट के बारे में हर कोई जानना चाहता है। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं सौम्या चौरसिया?
सौम्या चौरसिया की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनका जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ है। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि वे एक IAS अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री के अधिकारी के उच्च पद पर होने के कारण लोग उन्हें आईएएस समझ लेते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है वो दरअसल 2008 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। उनके पति का नाम सौरभ मोदी है।
उनके करियर की बात करें तो, चौरसिया इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। उन्होंने बिलासपुर जिले के पेंड्रा और बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और पाटन एसडीएम पद रहते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। उसके बाद उन्होंने पहली बार भिलाई चरौदा नगर निगम की आयुक्त की जिम्मेदारी निभाई।
फिर 2016 में इन्हें रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी, इस दौरान वे वित्त, सामान्य प्रशासन जैसे विभागों का प्रभार संभालते रहीं हैं। इसके बाद आज राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए सौम्या को मुख्यमंत्री का उप सचिव नियुक्त किया गया।
बीते कुछ दिनों से चौरसिया इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर चर्चा में हैं। आयकर विभाग ने सीरियल छापेमारी कर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा दी। छापों के पांच दिनों बाद बोर्ड ने माना है कि अब तक इन छापों में 150 करोड़ रुपए के लेनदेन के मामले सामने आए हैं। तलाशी के दौरान मिले सबूतों और सुरागों के बाद 150 करोड़ रुपए मिले हैं और यह आंकड़ा काफी हद तक बढ़ने की संभावना है।
सीबीडीटी ने 5 दिनों में 25 ठिकानों पर कार्रवाई के बाद जानकारी दी। आयकर विभाग की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित बंगले पर भी पहुंची। अधिकारियों ने सौम्या से पूछताछ भी की। इससे पहले टीम ने 28 फरवरी को भी उनके बंगले पर छापा मारा था, लेकिन 24 घंटे के बाद भी किसी के सामने नहीं आने पर विभाग ने बंगले को सील कर दिया था।
इसके तीन दिन बाद जब चौरसिया घर पहुंची तो सीलबंद घर को देखा। इनकम टैक्स अधिकारियों ने उनसे 6 घंटे पूछताछ की। अधिकारी कंप्यूटर और लेपटॉप भी खंगालते रहे।
बता दें कि सोमवार 2 मार्च को 12 बजे से आयकर विभाग के अधिकारी सौम्या के घर पूछताछ करने पहुंच गए थे। सौम्या रविवार रात करीब 8 बजे अपने सूर्या रेसिडेंसी निवास पहुंची थीं। इसके बाद वो अपनी माता के निवास अपार्टमेंट नम्बर 104 पहुंची थीं।
छापेमारी वाले ठिकानों से यही खबर आई कि, आयकर अधिकारी बैगों में नगदी और दस्तावेज भरकर निकल रहे हैं। कुछ लोगों के बंगलों से दीवारें तोड़कर विदेशी मुद्राओं की बरामदगी के साथ कुछ अफसर 40 से ज्यादा बैग और दस्तावेज लेकर अलग-अलग फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि, बरामद किए गए दस्तावेजों से दुबई और सिंगापुर में भी प्रॉपर्टी बनाने का पता चला है। इस वजह से ये मामला जमकर सुर्खियों में है।
हालांकि सुर्खियों में आने के बाद मीडिया से बात करते हुए सौम्या चौरसिया ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों से बात हो गई है। मेरे खिलाफ चाहे जो कार्रवाई करना चाहे कर लें, मैं तैयार हूं। वहीं उन्होंने घर की सील तोड़ने और इस मामले में वकीलों से लीगल एडवाइस लेने की भी बात कही थी।