पंडितजी बोले थे कि शादी टाली, तो फिर करते रहना इंतजार, फिर देखिए क्या हुआ

बिलासपुर, छत्तीसगढ़. लॉकडाउन के कारण कइयों को अपनी शादी आगे खिसकाना पड़ी हैं। लेकिन कुछ लोगों ने आगे अच्छा मुहूर्त न होने पर 2-3 परिजनों की मौजूदगी में ही शादी करना उचित समझा। यह छत्तीसगढ़ की पहली कोर्ट मैरिज है। इस कपल की 8 अप्रैल को कोर्ट में शादी होना थी, लेकिन लॉकडाउन से टल गई। विशेष परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने 23 अप्रैल को इनकी कोर्ट मैरिज करा दी। यह कपल है बिलासपुर के आनंद और रायपुर की अंकिता गुरुवार शाम 4 बजे बिलासपुर के जिला विवाह कार्यालय में इनकी कोर्ट मैरिज हुई। लॉकडाउन के दौरान यह छत्तीसगढ़ की पहली कोर्ट मैरिज है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 6:19 AM IST / Updated: Apr 25 2020, 02:30 PM IST

15
पंडितजी बोले थे कि शादी टाली, तो फिर करते रहना इंतजार, फिर देखिए क्या हुआ

कपल ने मार्च में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया था। यह शादी 8 अप्रैल को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन से टल गई। कपल के एडवोकेट हर्षमंदर रस्तोगी ने बताया कि परिवार ने विशेष परिस्थितियों का हवाला देकर प्रशासन से यह शादी कराने की गुहार लगाई थी। लिहाजा, प्रशासन ने इनकी शादी को मंजूरी दे दी।

25

कपल ने बताया कि पंडितजी ने कहा था कि यह शादी टाली, तो फिर एक साल तक कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। इससे हमें टेंशन होने लगी थी।

35

यह शादी अहमदाबाद में हुई। दुल्हन सिमरन तिवारी मूलत: इंदौर के निपानिया स्थित तुलसीयाना रेसीडेंसी में रहती हैं। वे अहमदाबाद में जॉब करती हैं। 20 अप्रैल को उनका विवाह अहमदाबाद के रहने वाले एक बिजनेसमैन दिव्य गांधी से हुआ। सिमरन की मां गौरी तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी की सगाई 9 फरवरी को हो गई थी। ऐसे में शादी टालना उचित नहीं लगा। यह अलग बात है कि वे अपनी ही बेटी की शादी में नहीं जा सकीं। बता दें कि सिमरन के पिता सुधीर तिवारी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं। इस शादी में सिमरन के माता-पिता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए और बेटी-दामाद को आशीर्वाद दिया।

45

सूरत में 16 अप्रैल को हुई यह शादी भी लॉकडाउन के कारण अलग तरह से हुई। अगर लॉकडाउन न होता, तो यह शादी भव्य तरीके से होती, लेकिन अब दूल्हा-दुल्हन ने घर की छत पर 7 फेरे लिए..वो भी सिर्फ 30 मिनट में। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन की ओर से दो-तीन लोग ही शामिल हुए। बाकी लोग वीडियो कॉल पर इस शादी के गवाह बने। बता दें कि गुजरात के रहने वाले दिशांत पूनमिया की दुल्हन पूजा बरनोता की 6 महीने पहल शादी तय हुई थी। यह शादी राजस्थान में 16 अप्रैल को होनी थी।

55

यह शादी मुंबई में हुई थी। मुंबई के दूल्हे संदीप डंग ने यूपी के बरेली की दुल्हन कीर्ति नारंग से एक वेबसाइट जूम एप पर ऑनलाइन शादी की। जहां इस वर्चुअल (वीडियो के जरिए) शादी में 150 से ज्यादा बाराती और रिश्तेदार शामिल हुए। जिस वक्त दोनों फेरे ले रहे थे, उस दौरान यह लोग लाइव वीडियो के जरिए देख रहे थे। शादी के इस वीडियो को करीब 16 हजार यूजर लाइव देख चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos