सूरत में 16 अप्रैल को हुई यह शादी भी लॉकडाउन के कारण अलग तरह से हुई। अगर लॉकडाउन न होता, तो यह शादी भव्य तरीके से होती, लेकिन अब दूल्हा-दुल्हन ने घर की छत पर 7 फेरे लिए..वो भी सिर्फ 30 मिनट में। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन की ओर से दो-तीन लोग ही शामिल हुए। बाकी लोग वीडियो कॉल पर इस शादी के गवाह बने। बता दें कि गुजरात के रहने वाले दिशांत पूनमिया की दुल्हन पूजा बरनोता की 6 महीने पहल शादी तय हुई थी। यह शादी राजस्थान में 16 अप्रैल को होनी थी।