रायपुर, छत्तीसगढ़. ये तस्वीरें लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और गरीबों की बेबसी को दिखाती हैं। हजारों लोग पैदल अपने घर पहुंच चुके हैं। हजारों को सरकारों ने बसों और ट्रेनों के जरिये उनके प्रदेशों तक पहुंचाया। लेकिन अभी भी हजारों परिवार ऐसे हैं, जो साधन नहीं मिलने पर पैदल ही भीषण गर्मी में भूखे पेट और नंगे पांव सड़कों पर चलते देखे जा सकते हैं। इनके साथ मासूम बच्चे भी हैं। कुछ गोद में, तो कुछ खुद पैदल चल रहे हैं। ये तस्वीरें भावुक करती हैं। मीलों पैदल चलते मजदूरों की चप्पलें-जूते टूट गए, लेकिन उनके पैर नहीं रुके। कदम-दर-कदम मिलाते हुए लोगों ने हजारों मील लंबा रास्ता नाप लिया। देखिए लॉकडाउन के दौरान बच्चों से जुड़ीं ऐसी ही कुछ मार्मिक तस्वीरें..