अलवर, राजस्थान. यह मामला अलवर के शाहजहांपुर का है। यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त की 35 वर्षीय पत्नी की रेप के बाद हत्या कर दी थी। बाद में आरोपी ने दोस्त को बताया कि उसकी पत्नी की बीमारी से मौत हो गई है। दोस्त ने भी इसे सच माना, लेकिन मृतका की 4 साल की बच्ची ने शैतान की अंकल की पोल खोल दी। घटना 18 नवंबर को हुई थी। आरोपी और मृतका का पति बिजनेस पार्टनर थे। घटना के वक्त मृतका का पति काम के सिलसिल में भिवाड़ी गया था। आरोपी शव का दाहसंस्कार करने शव दोस्त के पैतृक गांव अलवर के शाहजहांपुर स्थित बेलनी ले गया था। इसी बीच बच्ची ने पिता को बताया कि महावीर अंकल ने मम्मी को मारा और उनके कपड़े भी उतार रखे थे।
शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ ने बताया बेलनी निवासी पीड़िता का पति डेढ़ साल से जयपुर के खो नागोरियान में परिवार के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यापार कर रहा था। जयपुर का गोनेर रोड शंकर विहार निवासी महावीर सिंह गुर्जर (43) उसका पार्टनर था। आगे पढ़ें-नशे के इंजेक्शन देकर रेप...