रायपुर/अमृतसर. जब कोई घर से दूर हो और रहने-खाने के कोई ठिकाने न हों, तो सोचिए उस पर क्या बीतती होगी? लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूरों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। बेशक अब लाखों मजदूर जैसे-तैसे मुसीबत उठाकर अपने घर पहुंच गए हों, लेकिन हजारों मजदूर अभी भी घर से दूर हैं। यह तस्वीर छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक प्रवासी महिला मजदूर की है, जो पंजाब के अमृतसर में फंसी हुई थी। वो अपने घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाने से फूट-फूटकर रो पड़ी। बता दें कि कई राज्यों ने लॉकडाउन में छूट दी है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती है। लॉकडाउन खुलने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख को पार कर चुकी है। वहीं, इस बीमारी से अब तक 5600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आइए देखते हैं लॉकडाउन के दौरान की कुछ तस्वीरें..