रायपुर, छत्तीसगढ़. कोरोना वायरस की चपेट में सारी दुनिया आ चुकी है। हर देश अपने-अपने स्तर पर संक्रमण को रोकने जद्दोजहद कर रहा है। अभी तक इस वायरस की कोई दवा नहीं मिली है। इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है-सोशल डिस्टेंसिंग। इसके लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। बावजूद लोग इसे हल्के में ले रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। एक संक्रमित मरीज सैकड़ों लोगों को इस मौत की बीमारी में धकेल सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार युद्धस्तर पर संक्रमण को रोकने में लगी है। लेकिन दुर्ग की यह तस्वीर लोगों की लापरवाही को दिखाती है। बिना किसी कारण घर से तफरी करने वाले ये लोग कोरोना के खतरे को समझ नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्ती अपनाना पड़ रही है।