कोरबा, छत्तीसगढ़. बारिश में कीड़े-मकोड़ों को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि बिलों में पानी भरने पर सांप सूखे और सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों में घुसकर बैठ जाते हैं। इसलिए चीजें संभालकर रखें। जैसे-जूते, फाइलें, कपड़े आदि। यह मामला एसईसीएल कोरबा सेंट्रल स्टोर के दफ्तर का है। रविवार को कर्मचारी ने एक टेबल पर रखी फाइल हिलते देखी। उसने जैसे ही फाइल खोली, उसमें से एक कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो गया। यह देखकर कर्मचारी की चीख निकल गई। वो उल्टे पांव दफ्तर से भाग खड़ा हुआ। बाद में रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छुड़वाया। पढ़िए ऐसी हीं खबरें...