जानिए क्या है BF.7 वेरिएंट?
ओमिक्रॉन, कोरोना वायरस का एक वेरिएंट है। इसके कई सब वेरिएंट हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, BA.1, BA.2, BA.5 ओमीक्रॉन का ही वेरिएंट है। ओमिक्रॉन का ऐसा ही एक लेटेस्ट सब वैरिएंट है BA.5.2.1.7। इसी वैरिएंट को शॉर्ट में BF.7 कहा जा रहा है। BF.7 वैरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन R346T से बना है। इसी खास म्यूटेशन की वजह से इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी का कोई असर नहीं हो रहा है और अत्यधिक संक्रामक बना हुआ है। यानी कि अगर किसी को पहले कोरोना हुआ हो और उसने वैक्सीन लगवाई है तो उसके शरीर में भले ही एंटीबॉडी बन चुकी है लेकिन यह नया वैरिएंट उस व्यक्ति पर भी असर कर जाएगा। इस वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति तेजी से लोगों में इसका प्रसार करता है जिसकी वजह से अधिक खतरनाक ढंग से यह फैल रहा है। चीन में अचानक बढ़े संक्रमण के लिए BF.7 वैरिएंट सबसे ज्यादा जिम्मेदार है।