भारत में एक दिन में आए सिर्फ 153 कोरोना केस, लेकिन इस वजह से अब भी लगातार बना हुआ है खतरा

Covid Return: चीन में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखकर भारत सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। पीएम मोदी ने गुरुवार को देशभर में कोरोना के हालात को लेकर हाईलेवल मीटिंग की। दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने लोगों से मास्क पहनने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है। इसके साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग और कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा है। बता दें कि भारत में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में है और 22 दिसंबर को महज 153 केस ही आए।  

Ganesh Mishra | Published : Dec 22, 2022 3:26 PM IST / Updated: Dec 22 2022, 08:58 PM IST

16
भारत में एक दिन में आए सिर्फ 153 कोरोना केस, लेकिन इस वजह से अब भी लगातार बना हुआ है खतरा

भारत में लगातार कम हो रहे केस : 
पीएम मोदी ने बताया कि भारत में कोरोना केस में लगातार गिरावट आ रही है। बता दें कि 22 दिसंबर को कोरोना केस पहले की तुलना में घट कर 153 हो गए। इसके साथ ही वीकली पॉजिटीविटी रेट 0.14% तक कम हो गई है। 
 

26

दुनिया में रोज आ रहे करीब 6 लाख केस :  
वहीं, भारत के मुकाबले पूरी दुनिया में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से दुनियाभर में कोरोना के हर दिन औसतन 5.86 लाख केस दर्ज किए जा रहे हैं। 

36

चीन के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 5,86,296 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें चीन में हो रही हैं। हालांकि, चीन सही आंकड़े नहीं बता रहा है। इसके बाद अमेरिका में 326, जापान में 296, ब्राजील में 197, फ्रांस में 127, साउथ कोरिया में 59 और रूस में भी 59 मौतें दर्ज की गई हैं।  

46

इस वजह से सावधान रहने की जरूरत :
भारत में भले ही कोरोना के केस काफी कम हैं, लेकिन बावजूद इसके सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों को देखते हुए सभी लोग कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। 

56

मास्क और बूस्टर डोज बेहद जरूरी : 
पीएम मोदी का कहना है कि भीड़भाड़ वाले या सार्वजनिक स्थानों पर जब भी जाएं तो मास्क जरूर पहनें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को आगे बढ़कर बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। 

66

10 देशों में फैल चुका BF7 : 
BF.7 वैरिएंट की बात करें तो इसका पहला केस चीन के इनर मंगोलिया प्रांत में मिला था। तब से अब तक ये वायरस अमेरिका, यूके, जापान, बेल्जियम, भारत, जर्मनी, फ्रांस, डेनमार्क सहित यूरोप के कई देशों में फैल चुका है। 10 दिसंबर तक अमेरिका में कोरोना के नए मामलों में BF.7 वैरिएंट के 5.7% केस थे। वहीं, बेल्जियम में 25% जबकि जर्मनी और फ्रांस में 10 फीसदी केस इस वैरिएंट के थे।

ये भी देखें : 

कोरोना के नए वैरिएंट ने निकाल दी चीन की हेकड़ी, अस्पतालों से श्मशान तक..लाशें ही लाशें

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos