2- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत फरवरी, 2022 में हुई। इस योजना के तहत देश के उन सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन प्रदान की जाएगी जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए या फिर इससे कम है। श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक जैसे कि ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले उठा सकते हैं। श्रम योगी मानधन योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपए की पेंशन हर महीने दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों की उम्र 18 साल से 40 साल होनी चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को हर महीने निवेश करना होगा। निवेश की रकम उम्र के हिसाब से निर्धारित की गई है। यह 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है।