क्या है BF.7 ?
BF.7, Omicron संस्करण BA.5 का एक सब-वेरिएंट है। यह शार्ट इन्क्यूबेशन पीरियड में हाई ट्रांसमिशेबल वायरस है। इसमें बार-बार इंफेक्शन की क्षमता है। सबसे अहम यह कि यह वैक्सीनेटेड व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है। जर्नल 'सेल होस्ट एंड माइक्रोब' में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, BF.7 वेरिएंट, अपने मूल वुहान वायरस की तुलना में 4.4 गुना अधिक न्यूट्रलाइजेशन रेसिस्टेंस वाला है। इसका मतलब है कि वैक्सीनेशन के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी भी इस पर प्रभाव नहीं डाल पाती। इस वजह से यह वैक्सीनेटेड व्यक्ति को भी संक्रमित कर देता है।