चीन के बाद क्या भारत में भी BF.7 है कोहराम मचाने की तैयारी में? 3 दिनों में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव

Covid BF.7 variant: चीन में कोरोना की एक और लहर ने हाहाकार मचाया है। ड्रैगन इस वक्त सबसे अधिक खौफ ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 से है। दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा इस वेरिएंट ने सबसे अधिक तबाही चीनियों में मचाई है। हालांकि, भारत में भी कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। भारत ही नहीं जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, यूएस और यूके सहित कई अन्य देशों में इस सब-वेरिएंट के मामले सामने आए हैं जिसकी वजह से दहशत है।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 27, 2022 6:58 PM IST
15
चीन के बाद क्या भारत में भी BF.7 है कोहराम मचाने की तैयारी में? 3 दिनों में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव

भारत में भी कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। बीते तीन दिनों में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी के सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दी गई है। 

25

क्या है BF.7 ?

BF.7, Omicron संस्करण BA.5 का एक सब-वेरिएंट है। यह शार्ट इन्क्यूबेशन पीरियड में हाई ट्रांसमिशेबल वायरस है। इसमें बार-बार इंफेक्शन की क्षमता है। सबसे अहम यह कि यह वैक्सीनेटेड व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है। जर्नल 'सेल होस्ट एंड माइक्रोब' में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, BF.7 वेरिएंट, अपने मूल वुहान वायरस की तुलना में 4.4 गुना अधिक न्यूट्रलाइजेशन रेसिस्टेंस वाला है। इसका मतलब है कि वैक्सीनेशन के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी भी इस पर प्रभाव नहीं डाल पाती। इस वजह से यह वैक्सीनेटेड व्यक्ति को भी संक्रमित कर देता है।
 

35

नए वेरिएंट का लक्षण सामान्य है। जैसे इससे इंफेक्टेड व्यक्ति को फीवर, गले में खराश या जलन, नाक बहना, सर्दी-खांसी व जुकाम। कई मरीजों को उल्टी दस्त या पेट संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं। 

45

यह वायरल कोई खास प्रभाव नहीं डाल रहा है न ही कोई कम्प्लीकेशन पैदा कर रहा है लेकिन अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है। इसलिए शुरूआत में ही इसको पहचानना मुश्किल है। हालांकि, ऐसे लक्षण सामने आने पर तत्काल आईसोलेशन की जरूरत है। नए साल का जश्न, पार्टी वगैरह से दूरी बनाकर रहें। भीड़ वाले क्षेत्रों से भी दूरी बनाकर रहने की आवश्यकता है। अगर बहुत जरूरी हो तो मास्क पहनकर जाएं। मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सबसे जरूरी। सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें।

55

हालांकि, देश में मौसमी बीमारियों का भी प्रभाव है। सर्दी, खांसी और जुकाम आदि की समस्याएं आम हैं इसलिए कोरोना को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। दोनों के लक्षण मिलने की वजह से इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि आप या आपके आसपास कोई उपरोक्त लक्षणों का अनुभव करता है तो तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं और सेल्फ-आइसोलेशन में जाएं।

यह भी पढ़ें:

BJP के इस नेता ने Gandhis को बताया देश का सबसे भ्रष्ट राजनीतिक परिवार, कहा-गांधी परिवार यानी कट्टर पापी परिवार

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos