शिमला, हिमाचल प्रदेश. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अपने घर से दूर फंसे बच्चों को वापस लाने माता-पिता सरकार से रोते हुए गुहार कर रहे हैं। सरकारें भी पूरी कोशिश कर रही हैं कि बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जा सके। लेकिन एक मां-बाप ने अलग ही उदाहरण पेश किया है। उसका बेटा लंदन में फंसा हुआ है। जब उसने भावुक होकर मां-बाप को कॉल किया, तो जवाब मिला कि अभी वो वहीं रुके। मामला जाखू के रहने वाले सिद्धार्थ शर्मा से जुड़ा है। उनके माता-पिता ने कहा कि वे सरकार पर कोई दवाब नहीं बनाएंगे। बल्कि बाकी माता-पिता से भी यही कहेंगे कि सब्र रखें। सिद्धार्थ मर्चेंट नेवी में है। वो एक पेपर के सिलसिले में साउथ हैम्पटन (लंदन) गया था। लेकिन वहां न तो एग्जाम हो पाया और न वो वापस लौट सका। सिद्धार्थ के पिता पंकज शर्मा ने बताया कि वो 24 मार्च को एग्जाम देने गया था। वहां वो किराये के फ्लैट में रह रहा है। लेकिन वहां के हालात देखकर परेशान है।