सोशल डिस्टेंसिंग कोई इनसे सीखे, जान है..तो जहान है, देखिए ऐसी हीं कुछ अन्य रोचक तस्वीरें

पश्चिम कामेंग, अरुणाचल प्रदेश. यह तस्वीर सिर्फ मनोरंजन के मकसद से शेयर नहीं जा रही। यह सोशल डिस्टेंसिंग का दिलचस्प उदाहरण है। यह तस्वीर जिले के भालुकपोंग में खींची गई है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक युवक बंदरों को तरबूज और केले खिला रहा है। बंदर लाइन में दूर-दूर बैठे हैं। यह तस्वीर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। मकसद कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करना। रिजिजू ने लिखा कि यह सोशल डिस्टेंसिंग की एक परफेक्ट तस्वीर। दरअसल, देशभर से ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों की लापरवाही सामने आती है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 6:08 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 11:40 AM IST

16
सोशल डिस्टेंसिंग कोई इनसे सीखे, जान है..तो जहान है, देखिए ऐसी हीं कुछ अन्य रोचक तस्वीरें

यह तस्वीर 'असम-अरुणाचल सीमा से लगे हुए भालुकपोंग के पास की है। तस्वीर अरुप कालिता ने क्लिक की है। इसमें बंदर दो लाइनों में दूर-दूर बैठे हुए हैं।

26

यह तस्वीर पिछले दिनों नई दिल्ली से सामने आई थी। देखिए कुछ खाने की चीजें मिलने की उम्मीद में स्ट्रीट डॉग कैसे एक दुकान के बाहर खड़े हैं।

36

यह तस्वीर जयपुर की है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए घेरे में बैठा एक पक्षी।

46

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। देखिए, कैसे बंदर दूर-दूर बैठकर केलों का मजा ले रहे हैं।

56

नई दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने यमराज के भेष में निकला एक कलाकार।

66

यह तस्वीर कोलकाता है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए टाइम पास।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos