पश्चिम कामेंग, अरुणाचल प्रदेश. यह तस्वीर सिर्फ मनोरंजन के मकसद से शेयर नहीं जा रही। यह सोशल डिस्टेंसिंग का दिलचस्प उदाहरण है। यह तस्वीर जिले के भालुकपोंग में खींची गई है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक युवक बंदरों को तरबूज और केले खिला रहा है। बंदर लाइन में दूर-दूर बैठे हैं। यह तस्वीर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। मकसद कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करना। रिजिजू ने लिखा कि यह सोशल डिस्टेंसिंग की एक परफेक्ट तस्वीर। दरअसल, देशभर से ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों की लापरवाही सामने आती है।