नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर यह है कि श्मशान घाट पर दाह संस्कार में कमी आई है। अमृतसर के शिवपुरी श्मशान घाट अधिकारी धर्मेंद्र के मुताबिक, लॉकडाउन से पहले 25-30 शव आया करते थे। अब ये 12-15 रह गए हैं। यानी औसत देखा जाए तो मौत का आंकड़ा 50% तक कम हुआ है। आजकल एक्सीडेंट, हार्ट अटैक और लड़ाई-झगड़े के केस कम हो गए हैं। वातावरण साफ होने के कारण भी मृत्यु दर में कमी आई है। अमृतसर नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से लोगों का मिलना-जुलना कम हो गया है जिसकी वजह से एक्सीडेंट और क्राइम रेट कम हुआ है। प्रदूषण स्तर में भी गिरावट आई है इसलिए लोगों का मृत्यु दर कम हुई है।