नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया परेशान है। हर दिन कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीमारी को लेकर चीन पर पहले ही कई आरोप लग रहे हैं। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में एक जांच की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि चीन में 7 साल पहले एक ऐसे वायरस स्ट्रेन का पता चला था, जिसे मौजूदा कोरोना वायरस का सबसे करीबी समझा जाता है। यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि चीन ने 2013 में मिले इस वायरस की जानकारी छुपाकर रखी थी।