मोदी ने tweet करके लिखा-कल शाम(29 अक्टूबर) रोम में, इटली में भारतीय डायस्पोरा(प्रवासियों) के सदस्यों, जो भारत के बारे में अध्ययन कर रहे हैं और जिन्होंने वर्षों से हमारे देश के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किया है, के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। विविध विषयों पर उनके विचार सुनकर बहुत अच्छा लगा।