इस्लामाबाद.तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के हिंसक प्रदर्शन(violent protest) के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। फ्रांस के एम्बेसडर को देश से निकालने समेत 4 मांगों को लेकर TLP के आंदोलनकारी हिंसा करते हुए इस्लामबाद की ओर बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए शुक्रवार को PM इमरान खान को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी है। आंदोलकारियों से निपटने पुलिस के अलावा रेंजर और सेना की मदद लेनी पड़ रही है। 27 अक्टूबर को इमरान खान ने संघीय कैबिनेट(federal cabinet) की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसमें सरकार ने बौखलाहट में आरोप लगाया कि TLP को भारत के कुछ संगठन फंड कर रहे हैं। इस बीच पंजाब प्रांत की सुरक्षा व्यवस्था अगले 60 दिनों के लिए रेंजर्स को सौंप दी गई है। देखिए मौजूदा हालत की कुछ तस्वीरें...