इस्लामबाद. प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान(TLP) ने इमरान खान सरकार के सामने संकट खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पैगम्बर की बेअदबी के मामले में फ्रांस के एम्बेसडर(French ambassador) को देश से बाहर निकालने सहित 4 मांगों को लेकर TLP ने राजधानी इस्लामाबाद से कुछ किमी दूर हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसमें 4 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। वहीं, सैकड़ों घायल हैं। TLP को रोकन में नाकाम प्रधानमंत्री इमरान खान अब इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 27 अक्टूबर को इमरान खान ने संघीय कैबिनेट(federal cabinet) की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसमें सरकार ने बौखलाहट में आरोप लगाया कि TLP को भारत के कुछ संगठन फंड कर रहे हैं। पढ़िए पूरी कहानी...