और इस तरह 70 साल की उम्र में मुस्लिम से हिंदू बन गई इंडोनेशिया के पहले प्रेसिडेंट की बेटी, देखें कुछ Pics

बाली. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी दीया मुटियारा सुकमावर्ती सुकर्णोपुत्री(Sukmawati Sukarnoputri) ने आखिरकार 70 साल की उम्र में इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। मंगलवार को अपने 70वें जन्मदिन पर बाली में एक धार्मिक आयोजन सुधी वादानी(Sudhi Wadani) के दौरान हिदू धर्म अपनाया। बता दें कि बाली(Bali) इंडोनेशिया का सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाला स्टेट है। सुकमावती ने कानजेंग गुस्ती पैंगेरन आदिपति आर्या मांगकुनेगरा IX से निकाह किया था। उन्होंने 1984 में अपने पति से तलाक लेने के बाद राजनीति में कदम रखा था। मुटियारा सुकमावती इंडोनेशिया के फाउंडिंग प्रेसिडेंट (Indonesia Founding President Soekarno) सुकर्णो और उनकी पत्नी फातमावती की तीसरी बेटी हैं। इतना ही नहीं, वे इंडोनेशिया की पांचवीं राष्ट्रपति मेगावती सोकर्णोपुत्री की बहन हैं। देखें कुछ तस्वीरें..

Amitabh Budholiya | Published : Oct 27, 2021 4:00 AM IST / Updated: Oct 27 2021, 05:57 PM IST
16
और इस तरह 70 साल की उम्र में मुस्लिम से हिंदू बन गई इंडोनेशिया के पहले प्रेसिडेंट की बेटी, देखें कुछ Pics

दीया मुटियारा सुकमावती इंडोनेशिया के फाउंडिंग प्रेसिडेंट (Indonesia Founding President Soekarno) सुकर्णो और उनकी पत्नी फातमावती की तीसरी बेटी हैं। वे इंडोनेशिया की पांचवीं राष्ट्रपति मेगावती सोकर्णोपुत्री की बहन हैं। ये इंडोनेशियन नेशनल पार्टी (PNI) की संस्थापक भी हैं।
 

26

सुकमावती ने हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला अपनी स्वर्गीय बालिनी दादी इडा आयु न्योमन राय श्रीम्बेन (1881-1958) से प्रभावित होकर लिया। सुधी वादानी(Sudhi Wadani) बाली के बाले आगुंग सिंगाराजा जिले में सुकर्णो हेरिटेज सेंटर में हुआ।

36

बता दें कि कुछ दिन पहले सुकमावती के वकील ने उनके इस फैसले के बारे में सबको बताया था। सुकमावती की स्वर्गीय दादी इदा अयू नयोमान राई श्रीमबेन भी हिंदू धर्म में विश्वास रखती थीं। इसी वजह से सुकमावती ने हिंदू धर्म अपनाया।

46

सुकमावती 3 साल पहले इस्लाम की निंदा करने के बाद चर्चा में आई थीं। 2018 में सुकमावती की एक कविता को लेकर इस्लामिक संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस कविता में शरिया कानून और हिजाब की आलोचना की गई थी। 2019 में सुकमावती पर अपने पिता की तुलना पैगंबर मोहम्मद से करने का आरोप भी लगा था।

56

बता दें कि इंडोनेशिया में इस्लाम सबसे बड़ा धर्म है। दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों में अगर सबसे अधिक मुस्लिम हैं, तो वो इंडोनेशिया में ही हैं। हालांकि इंडोनेशिया के बाली में हिंदू आबादी काफी है। यहां कई हिंदू मंदिर हैं।

66

भाई-बहनों और बच्चों ने जताई सहमति
OKzone.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुकामावती की हिंदू धर्म में परिवर्तित होने की योजना को उनके भाइयों और बहन का समर्थन मिला है। यहां तक कि उनके बच्चों ने भी इसपर सहमति दी है। शादी के दस साल बाद 1984 में राजकुमार और सुकमावती का तलाक हो गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos