खार्तूम। सूडान (Sudan) में तख्ता पलट (military coup) के बाद जनता सड़कों पर है। सेना ने सोमवार की देर रात तख्ता पलट दिया था। तख्तापलट के नेता जनरल अब्देल फत्ताह बुरहान (Gen. Abdel Fattah Burhan) ने नागरिक शासन (civilian rule) को भंग कर दिया है। राजनीतिक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और आपातकाल (emergency) लागू कर दिया गया है। नागरिक सत्ता छीन जाने और आपातकाल लागू होने के बाद सूडान की जनता सड़कों पर है। विरोध प्रदर्शन शुरू हैं और सेना इस विरोध प्रदर्शनों को बंदूकों के बल पर दबा रही। तानाशाही प्रशासन और जनता के बीच हुए संघर्ष में कम से कम दस लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि डेढ़ सौ के आसपास घायल हैं। सूडान की राजधानी (Khartoum)और पूरे देश में नारे और झंडे लहराते हुए लोगों ने देश भर में सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है।