रोम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) पांच दिवसीय यात्रा पर इस समय इटली में हैं। मोदी 16वें G-20 Summit में शामिल होने गए हैं। इस दौरान इटली में रहने वाले भारतीयों; खासकर हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें इटली में भारतीयों की गौरव गाथाओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी को रामायण भी भेंट की गई। लोगों ने मोदी के साथ 'ओम नम: शिवाय' का उच्चारण किया। इस दौरान भारतीय कम्युनिटी का उत्साह देखते बनता था। मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी(Mario Draghi) के विशेष निमंत्रण पर इटली गए हैं। इस दौरान मोदी ने twitter पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें इस सम्मेलन में कोरोना महामारी एक बड़ा मुद्दा होगा। वहीं विकास और जलवायु परिवर्तन के अलावा वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सुधार पर भी G20 के देश चर्चा करेंगे।