हर क्रिकेट फैन को पता होनी चाहिए कोहली से जुड़ी ये 15 बातें
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को 31 साल के हो जाएंगे। कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे बड़े स्टार हैं। कोहली के फिटनेस से लेकर उनके लुक्स तक सब कुछ फैंस को पसंद आता है। सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी कोहली सुपरहिट हैं। कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, उनके 31वें बर्थडे पर हम आपको कोहली से जुड़ी 15 खास बातें पता रहे हैं।
1. 2012 में कोहली दुनिया के "टॉप 10 बेस्ट ड्रेस्ड मेन" में शुमार थे। इस लिस्ट में कोहली के अलावा तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल थे।
2. "स्पोर्टस प्रो" के अनुसार कोहली दुनिया के 13वें सबसे ज्यादा बिकने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में मशहूर फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एथलीट उसैन बोल्ट भी हैं।
3. 2006 में कोहली रणजी का एक मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान ही उनके पिता की मौत हो गई थी, पर कोहली ने पहले अपनी बल्लेबाजी से टीम को हार के खतरे से बचाया फिर अपने पिता का अंतिम संस्कार करने गए थे।
4. कोहली का निकनेम चीकू है, जो कि दिल्ली टीम के पूर्व कोच अजीत चौधरी ने उनको दिया था, जब वो दिल्ली की रणजी टीम में थे।
5. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है। कोहनी ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों मे. शतक लगाया था।
6. कोहली को साल 2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा था।
7. कोहली की पसंदीदा डिश मटन बिरयानी और खीर है। खासकर जब उनकी मां ने इसे बनाया हो।
8. कोहली के शरीर पर कुल 4 टैटू हैं। इनमें उनके हाथ पर बना ड्रैगन और समुराई योद्धा शामिल है।
9. साल 2012 में कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
10. विराट वर्ल्ड कप के पहले मैच में शतक लगाने वाले इंडिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
11. कोहली ने 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू में किया था और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
12. 2008 में कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी की थी और टीम को खिताब भी जिताया था।
13. अनुष्का नहीं बल्कि, करिश्मा कपूर कोहली का पहला क्रश थी। फिलहाल अनुष्का शर्मा विराट की पत्नी हैं।
14. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक विराट कोहली ने ही लगाए हैं। कोहली बाद सहवाग ने 6 दोहरे शतक लगाए हैं।
15. वनडे क्रिकेट में भी कोहली ने सबसे तेज 11,000 हजार रन बनाए हैं।