Aaron Finch: कितनी लग्जरियस है स्टार क्रिकेटर की लाइफ, फिंच की फैमिली और फ्रेंड्स की देखें 10 अनसीन PHOTOS

Aaron Finch Retirement. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कर दिया है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 विश्व कप से ठीक पहले रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको चौंका दिया है। क्रिकेटर के तौर पर एरॉन फिंच काफी सफल रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को नई उंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है। फिंच की व्यक्तिगत लाइफ भी काफी सादगी भरी है। वे अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं। फ्रेंड्स की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। एरॉन फिंच के चाहने वालों के लिए वे हमेशा हीरो की तरह रहे हैं। इन 10 फोटोज में देखें कैसी है एरॉन फिंच की लग्जरियस लाइफ और कैसी है उनकी फैमिली...

Manoj Kumar | Published : Sep 10, 2022 10:28 AM IST / Updated: Sep 10 2022, 04:18 PM IST
110
Aaron Finch: कितनी लग्जरियस है स्टार क्रिकेटर की लाइफ, फिंच की फैमिली और फ्रेंड्स की देखें 10 अनसीन PHOTOS

एरॉन फिंच ने लिया संन्यास
एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि वे अब अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहते हैं। वैसे उन्हें अभी और क्रिकेट खेलते देखना चाहने वाले फैंस काफी दुखी हैं। 

 

210

फैमिली मैन हैं फिंच
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एरॉन फिंच ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- हमारे परिवार से आपके लिए, हम आशा करते हैं कि आपके पास एक अद्भुत क्रिसमस और नया साल हो। एक दूसरे का ख्याल रखें और सुरक्षित रहें !!

310

बेटी के लिए खरीदी पहली ट्रॉली
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे एरॉन फिंच अपनी बेटी से बेहद लगाव रखते हैं। उसके पैदा होने के बाद उन्होंने जब बेटी के लिए पहली ट्रॉली खरीदी तब उसका भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

410

बेटी को जान से ज्यादा चाहते हैं
एरॉन फिंच अपनी बेटी को कितना चाहते हैं यह आप ये तस्वीर देखकर समझ सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ओह हे..मैं आपके पास नई हूं, मेरा ख्याल रखना। इस प्यारी तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया था।

510

मिचेल स्टार्क के साथ रही ट्यूनिंग
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑस्ट्रेलियाई टीम में जरदस्त ट्यूनिंग रही। एरॉन फिंच ने यह तस्वीर ढाक से शेयर की थी। जब वे ढाका में प्रशिक्षण के बाद ओलिंपिक ऊंची कूद का फाइनल मैच देख रहे थे।

610

रॉयल चैलेंजर्स से रहा रिश्ता
आईपीएल में भी एरॉन फिंच शानदार फार्म में रहे। वे बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स के साथ खेलते नजर आए थे। कई भारतीय युवा खिलाड़ी इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से टिप्स लेते रहते हैं। टीम में उन्होंने अपनी भूमिका का शानदार निर्वहन किया। 

710

फ्रेंड्स के सच्चे दोस्त हैं फिंच
एरॉन फिंच अपनी फैमिली के साथ ही फ्रेंड्स से भी बेहद लगाव रखते हैं। वे जब भी फ्री होते हैं तो अपने दोस्तों के साथ आउटिंग करना नहीं भूलते। उनकी यह तस्वीर दोस्तों के साथ बांडिंग को दर्शाने के लिए काफी है। 

810

बेहत स्मार्ट हैं एरॉन फिंच
इस तस्वीर में फॉक्स क्रिकेट के लिए एंकरिंग करने वाली प्रेजेंटर के साथ हैं। मैदान में बारिश हो रही थी तो वे छाता लेकर खड़े हैं। स्टार क्रिकेटर होने के साथ ही फिंच काफी स्मार्ट लुक वाले भी हैं।

910

टीम ऑस्ट्रेलिया के जिताए कई मैच
एरॉन फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की उस परंपरा का पूरा पालन किया है, जिससे कई महान खिलाड़ी गुजर चुके हैं। फिंच ने टीम के लिए कई शानदार मैच जिताए हैं और वे अक्सर ओपनिंग करते ही नजर आए।

1010

यह तस्वीर लाजवाब है
इस तस्वीर में एरॉन फिंच के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर शेन वाटसन भी हैं। शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर रहे हैं। फिंच के साथ उनकी खूब जमती थी। 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos