लोगों से बेशर्म कमेंट सुन पू से पार्वती बनी हसीन जहां, बोल्ड कपड़ों की जगह लहंगा पहन आई सामने

Published : Dec 22, 2020, 11:27 AM ISTUpdated : Dec 22, 2020, 11:29 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। हाल ही में पहले टेस्ट मैच में टीम के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई। लेकिन यहां उनकी पत्नी को कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। हाल ही में अपनी हॉट फोटो अपलोड कर हसीन जहां खूब ट्रोल हुई थी, अब लोगों के कमेंट सुनने के बाद वह इंडियन अवतार में सामने आई। जी हां, मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां (hasin jahan) ने सिर पर चुन्नी लिए और लहंगा पहने अपनी फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, हसीन का पू से पार्वती बनने वाला ये लुक...

PREV
16
लोगों से बेशर्म कमेंट सुन पू से पार्वती बनी हसीन जहां, बोल्ड कपड़ों की जगह लहंगा पहन आई सामने

सोशल मीडिया क्वीन हसीन जहां ने हाल में अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह ऑफशोल्डर ड्रेस पहनकर अपना आर्मपिट दिखाती नजर आ रही थी। इसपर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया था, जिसके बाद अब वह भारतीय नारी बनी दिख रही है।

26

हाल ही में हसीन जहां ने अपनी एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह ग्रे कलर का लहंगा पहने नजर आ रही है। सिर पर चुन्नी डालते हुए और आंखों में काजल लगाए उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

36

हसीन की इस तस्वीर पर अबतक हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। कोई उन्हें बला की खूबसूरत बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'आप इतनी खूबसूरत क्यों हो'? वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'पर्दा बहुत जरूरी है बहुत गुनाह है खुले बाल रखना।'

46

वैसे तो हसीन जहां अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिसपर कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। लेकिन उनकी इस तस्वीर पर लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे है। हालांकि फैंस हसीन की फोटो देखकर फैंस को एक बार फिर शमी की याद आ गई और एक यूजर ने लिखा कि 'पति वहां फटे जूते पहन खेल रहा है और आप लाखों का लहंगा पहन कर फोटोशूट करवा रही हो।' 

56

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते समय मोहम्मद शमी एक पैर में फटा हुआ जूता पहनकर आए थे, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए थे। हालांकि उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकि उनके दाएं पैर का अंगूठा जूते के अंदरूनी हिस्से से ने टकराए। इसके लिए वह अपने जूते में छेद करके बॉलिंग करने आए थे।

66

बता दें कि हसीन जहां ने शमी से अलग होने के बाद 4 सालों का गैप करके दोबारा मॉडलिंग शुरू की है। फिलहाल हसीन जहां मॉडलिंग में अपना करियर संवारने में लगी हुई है और आए दिन अपनी फोटो शेयर कर रही है।

Recommended Stories