खुले बाल- गुलाबी लिपस्टिक और गले में मोटी सी चेन पहने नजर आईं शमी की वाइफ, फैन ने पूछा- क्यों उदास हैं आप

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर हुई मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, अप्रैल में अपनी भाई की मौत के बाद से वह सोशल मीडिया से दूर थी और अपनी कोई भी नई तस्वीर शेयर नहीं की थी। लेकिन शनिवार को उन्होंने फैंस की डिमांड पूरी करते हुए अपनी हॉट सी फोटो शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं शमी की वाइफ की ये फोटो।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 9:20 AM
16
खुले बाल- गुलाबी लिपस्टिक और गले में मोटी सी चेन पहने नजर आईं शमी की वाइफ, फैन ने पूछा- क्यों उदास हैं आप

खुले बाल- गुलाबी लिपस्टिक में गजब दिखीं हसीन
हसीन जहां ने हाल ही में अपनी फोटो शेयर की है। जिसमें वह खुले बाल और गुलाबी की रंग की लिपस्टिक लगाए बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप के साथ गले में मोटी सी सोने की चेन भी पहन रखी है। फोटो को शेयर कर उन्होंने काले रंग के कुछ दिल इमोजी शेयर की है। 

26

वायरल हुई हसीन की तस्वीर
हसीन जहां की ये फोटो सोशल मीडिया पर 10 घंटे में ही वायरल हो गई। फैंस ने लंबे समय बाद उनकी कोई नई तस्वीर देखकर कमेंट की झड़ी लगा दी। कोई उन्होंने देखकर उनकी तारीफ कर रहा है, तो कोई पूछ रहा है, कि क्या हुआ है, 'क्यों उदास हैं आप।'

36

कोरोना से हुई थी भाई की मौत
26 अप्रैल को हसीन के छोटे भाई की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वो अपने मरीजों का इलाज अस्पताल की बजाए में घर में रहकर कराएं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इल्जाम लगाते हुए कहा था, कि यहां गलत इलाज हो रहा है और पैसों का खेल चल रहा है। बता दें कि हसीन जहां का एक ही भाई था। 

46

इस मैसेज पर हुई थी ट्रोल
इससे पहले 2 जून को उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा था कि ‘जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती, इसीलिए किसी की परवाह नहीं करो, जिंदगी का वसूल है गुजरना वह गुजर ही जाएगी।’ उनके इस पोस्ट पर एक बार फिर लोगो ने उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने लिखा था कि ऐसी जिन्दगी भी क्या जीना जो पति भी दूर हो जाए। वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें अपने पहले पति की याद दिलवाई और लिखा कि, आपको परचून की दुकान वाले पहले पति की याद आ रही है क्या ? 

56

लंदन में हैं हसीन के पति
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय WTC के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के साथ साउथैम्प्टन में हैं। जहां से उन्होंने हाल ही में अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। बता दें कि इस समय वह होटल रूम में क्वारंटीन है। इसके बाद भारत 18-22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी।

66

3 साल से अलग हैं हसीन- शमी
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच हुआ विवाद किसी से छुपा नहीं है। हसीन ने अपने पति के ऊपर यौन शोषण समेत मैच फिक्सिंग तक कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद 2018 से ये दोनों अलग रह रहे हैं। हालांकि, अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है। दोनों ने 7 अप्रैल 2014 को शादी की थी। उनकी एक बेटी आयरा जहां भी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos