कभी हर लड़की के रूम में होती थी इस क्रिकेटर की तस्वीर, अब बर्थडे पर भी नहीं करता कोई याद

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा 49 साल के हो चुके हैं। कभी टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी रहे जडेजा आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। उन्होंने वर्ल्डकप में भारत के लिए अपना मैच खेला था और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस के एक ओवर में 22 रन ठोककर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद से ही भारत में जिन लड़कियों को क्रिकेट नहीं भी पसंद होता था उनके रूम में भी जडेजा की फोटो दिख जाती थी। टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर टीम के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में शुमार था। अजय हमेशा ही मैदान में मुस्कुराते रहते थे। अपनी इसी आदत के चलते जडेजा लड़कियों के चहेते खिलाड़ी बन गए थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 11:35 AM IST
110
कभी हर लड़की के रूम में होती थी इस क्रिकेटर की तस्वीर, अब बर्थडे पर भी नहीं करता कोई याद
जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। आज उनका जन्मदिन है पर उनके साथी खिलाड़ियों को भी शायद उनका बर्थडे याद नहीं है।
210
जडेजा ने अपने बल्ले से भारत को कई मैच जिताए। टेस्ट क्रिकेट के दौर में उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट से सभी को चौका दिया था और विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी छवि बनाई थी।
310
उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी भारत को एक मैच जिताया था। इस मैच में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सिर्फ 3 रन देकर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था और मैच पलट दिया था।
410
साल 2000 में जडेजा पर फिक्सिंग के आरोप लगे और उनका करियर यहीं खत्म हो गया।
510
फिक्सिंग के आरोपों के बाद जडेजा ने अपनी कानूनी लड़ाई लड़ी और घरेलू क्रिकेट में वापसी भी की, पर भारतीय टीम के लिए उनका जादू दोबारा देखने को नहीं मिला।
610
उन्होंने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 3 जून 2000 में खेला था।
710
जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट मैच में 576 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 26.18 का था और 4 फिफ्टी भी उनके नाम थी।
810
अजय जडेजा ने 196 वनडे मैचों में 5359 रन बनाए और 20 विकेट भी निकाले। बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम 6 शतक भी दर्ज हैं।
910
जडेजा क्रिकेट के बाद बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया। हालांकि यहां भी उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। साल 2013 में आई फिल्म "काय पो चे" में उन्होंने कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी।
1010
जडेजा आज भी कमेंटेटर के रूप में कई मैचों में नजर आते हैं, पर बैन के चलते भारत ने एक शानदार खिलाड़ी को खो दिया था। इस ऑलराउंडर के अंदर टीम की कमान संभालने की काबीलियत भी थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos