इंग्लैंड में अब तक खामोश है इस खिलाड़ी का बल्ला, जानिए कैसा है आजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में अभी तक कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में रहाणे जीरो रन में आउट हो गए। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते अब रहाणे की कड़ी आलोचना हो रही है। रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कप्तानी भी कि है। आइए जानते हैं रहाणे ने टेस्ट मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है और आकंड़ें क्या कहते हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2021 9:11 AM IST

16
इंग्लैंड में अब तक खामोश है इस खिलाड़ी का बल्ला, जानिए कैसा है आजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड

रहाणे का औसत भी गिरा
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहाणे के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं जिस कारण उनका एवरेज भी गिर रहा है। रहाणे ने पिछली 15 पारियों में 19 की औसत से सिर्फ 285 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के साथ मौजूदा सीरीज में भी लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद फिर से वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। 

26

इंग्लैंड के खिलाफ औसत 22
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में औसत 22 का हो गया है। रहाणे के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। टीम का मध्यक्रम बेहद कमजोर नजर आ रहा है। 

36

कैसा है इस सीरीज में सफर
रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के 4 मैचों की 6 पारियों में 5, 1, 61, 18, 10, 14 और 0 का स्कोर बनाया है। टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने रहाणे का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि रहाणे जल्द ही पुजारा की तरह फॉर्म में लौट आएंगे। राठौड़ के मुताबिक अजिंक्य रहाणे इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं और टीम उनके लिए ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

46

सोशल मीडिया में ट्रोल
रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं। रहाणे के खराब फॉर्म से फैन्स निराश हैं।कई यूजर्स ने रहाणे को टीम से बाहर करने की सलाह दी है तो कई यूजर्स ने लिखा कि अब रहाणे का टेस्ट करियर खत्म होने के कगार पर है। 

56

रहाणे का टेस्ट करियर
आजिंक्य रहाणे ने अभी तक भारत के लिए 78 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 39.63 की औसत से 4756 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं। 

66

ऐसा है कप्तानी रिकॉर्ड 
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने सभी फॉर्मेट में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी-20 मैच शामिल हैं। इसमें से 6 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos