9 छक्के और 14 चौकों के साथ इस दिग्गज ने की थी ताबड़तोड़ बैटिंग, ऑस्टेलिया ने बनाया था रिकॉर्ड

Published : Sep 06, 2021, 10:45 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. पांच साल पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच में 145 रन की पारी खेली थी। मैक्सवेल ने सिर्फ 65 गेंदों पर 145 रन की पारी खेली और इससे ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में कुल 263/3 रन बनाए थे। उस समय, ऑस्ट्रेलिया ने पुरुषों के T-20 मैच में कई रिकॉर्ड भी बनाए थे। ये मैच 6 सितंबर 2016 को ऑस्ट्रलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। आइए जानते हैं ग्लेन मैक्सवेल की उस पारी को के बारे में।  

PREV
15
9 छक्के और 14 चौकों के साथ इस दिग्गज ने की थी ताबड़तोड़ बैटिंग, ऑस्टेलिया ने बनाया था रिकॉर्ड

चौथी सबसे बड़ी पारी
मैक्सवेल की यह पारी T-20 क्रिकेट के इतिहास में चौथी सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की पारी थी। आरोन फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेलते हुए टॉप पर थे। ये मैच पल्लेकेले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच में खेला गया था जिसमें श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी।

25


पहले पांच ओवर में जड़े थे 57 रन
इस मैच में मैक्सवेल और डेविड वार्नर ने ओपनिंग की थी। दोनों ने पहले पांच ओवरों में 57 रन जोड़े। पांचवें ओवर में वार्नर (28) रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। उसके बाद मैक्सवेल ने उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड का साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की थी। 

35

पारी में जड़े थे 9 सिक्स
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पारी में 14 चौके और 9 छक्के लगाकर श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया था। मैक्सवेल इस पारी में नॉट आउट थे और उनके शानदार खेल के कारण ऑस्ट्रेलिया ने कुल 263 रन बनाए थे। 

45

83 रनों से जीता था मैच
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान में 178 रन बना पाई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों से जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए थे। 

55

टीम का सबसे बड़ा स्कोर
मैक्सवेल ने 65 गेंद में 14 चौकों और नौ छक्कों की मदद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने रिकार्ड तीन विकेट पर 263 रन बनाए। इससे पहले सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम था जिसने 2007 में कीनिया के खिलाफ छह विकेट पर 260 रन बनाए थे।

Recommended Stories