अली गोनी से लेकर एली एवराम तक नताशा और हार्दिक की सगाई पर कुछ ऐसा रहा दोनों के एक्स का रिएक्शन

नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अचानक सगाई कर के सभी को चौका दिया। इन दोनों की सगाई की खबर हार्दिक के माता पिता और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स के लिए चौकाने वाली थी। नताशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी भी यह खबर सुनकर चौक गए। हार्दिक की एक्स गर्लफ्रेंड एली एवराम और उर्वशी रौतेला ने भी उनकी सगाई को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अली गोनी और उर्वशी ने जहां दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दी तो वहीं एली एवराम ने कुछ अलग ही रिएक्शन दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 12:48 PM IST
15
अली गोनी से लेकर एली एवराम तक नताशा और हार्दिक की सगाई पर कुछ ऐसा रहा दोनों के एक्स का रिएक्शन
अली गोनी ने हार्दिक और नताशा को परफेक्ट कपल करार देते हुए सगाई की शुभकामनाएं दी। उर्वशी ने भी दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दी, जबकि एली एवराम नताशा को सगाई को मौके पर नसीहत सी देती नजर आई।
25
उर्वशी ने कहा "हार्दिक पांड्या, आपको सगाई पर ढेर सारी बधाइयां। आपका यह रिश्ता हमेशा खुशियों और प्यार से भरपूर रहे। आपकी सगाई पर मैं आप दोनों की अच्छी जिंदगी की कामना करती हूं। अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत होगी तो मैं हमेशा मौजूद हूं।"
35
अली गोनी ने कहा "नताशा ने कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में मुझे बताया था। नताशा, हार्दिक से बहुत प्यार करती हैं और वह भी उनसे करते हैं। मुझे याद है कि 'नच बलिए' के दौरान भी नताशा हार्दिक को फोन किया करती थी। ये दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं और मैं नताशा के लिए काफी खुश हूं। ये एक-दूसरे के लिए परफेक्ट जोड़ी है। नताशा काफी स्वीट और केयरिंग हैं।"
45
हार्दिक की एक्स एली एवराम ने उनकी सगाई को लेकर कुछ अजीब से मैसेज किए हैं, जिनसे कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। पहले एली एवराम ने लिखा "आप अपनी परी खुद बनिए।" इसके बाद उन्होंने लिखा "सिर्फ प्यार करना सीखें। कोई नफरत नहीं सिर्फ और सिर्फ प्यार। और सुनिश्चित करें कि आपके प्रियजन जानते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं।"
55
एली एवराम ने कुछ फोटो भी शेयर किए हैं, जिनसे कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। एली एवराम के इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक की सगाई का उनके ऊपर प्रभाव पड़ा है। हार्दिक और एली एवराम रिलेशन में रह चुके हैं और खबरों की माने तो दोनों इस रिलेशन को काफी गंभीरता से लेते थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos