वनडे में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला, एक हाथ से बॉलिंग, तो दूसरे हाथ से बल्लेबाजी का दिखाती हैं जौहर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली पूर्व क्रिकेटर और कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra Birthday) 20 मई को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। वह भारत में महिला क्रिकेट के रूप काफी फेमस है और एक बेहतरीन कमेंटटर भी हैं। अंजुम भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला भी हैं। आज की जनरेशन की महिला क्रिकेटरों और युवा लड़कियों के लिए वह एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। आइए उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनके कुछ रिकॉर्ड्स और पर्सनल लाइफ के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 5:17 AM IST
110
वनडे में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला, एक हाथ से बॉलिंग, तो दूसरे हाथ से बल्लेबाजी का दिखाती हैं जौहर

9 साल की उम्र में क्रिकेट पिच पर रखा कदम
20 मई 1977 को दिल्ली में जन्मीं अंजुम चोपड़ा को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। ऐसे समय जब भारत में लड़कियों को खेलने की इजाजत नहीं दी जाती थी, उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट ग्राउंड पर कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

210

इन खेलों में भी अंजुम रहीं आगे
अंजुम ने कम उम्र में ही कई खेल खेलें। उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज को एथलेटिक्स, बास्केटबॉल और स्विमिंग में रिप्रेजेंट किया था। वह दिल्ली स्टेट बास्केटबॉल टीम की सदस्य भी थीं।

310

खिलाड़ियों से भरी है पूरी फैमिली
अंजुम चोपड़ा के पिता कृष्ण बाल चोपड़ा एक फेमस गोल्फर हैं और उनकी मां पूनम चोपड़ा ने भी गुडइयर कार रैली जीती थी। उनके भाई निरवान चोपड़ा भी एक क्रिकेट खिलाड़ी है। बता दें कि, अंजुम ने दिल्ली के रहने वाले एक आईएएस ऑफिसर से शादी की है।

410

17 साल की उम्र में खेला डेब्यू मैच
अंजुम ने 17 साल की उम्र में ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने फरवरी 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था।

510

दूसरे मैच में हासिल की ये उपलब्धि
भारत के लिए अपनी दूसरी सीरीज में ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इसके बाद 2002 में अंजुम को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी।

610

एक हाथ से बॉलिंग-दूसरे से बैटिंग
अंजुम चोपड़ा ने सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाया। वह बाएं हाथ से बल्लेबाज करती है और दाएं हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग करती हैं।

710

अंजुम के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड
अंजुम चोपड़ा 100 वनडे मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत के लिए चार वर्ल्ड कप खेले थे। इतना ही नहीं वनडे में 1 हजार रन बनाने वाली वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं। 
 

810

ऐसा रहा अंजुम का क्रिकेट करियर
भारत के लिए ओपनिंग करने वाली अंजुम चोपड़ा ने 12 टेस्ट, 127 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उनके नाम 548 रन, वनडे में 2856 और टी20 241 रन हैं। अपने करियर में उन्होंने वनडे में एक सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी लगाई है।

910

क्रिकेटर से कमेंटेटर बनने तक का सफर
अंजुम ने एक खिलाड़ी, कप्तान, सलाहकार, कमेंटेटर, प्रेरक वक्ता, लेखक और एक्टर के रूप में भारत में महिला क्रिकेट को नया रुप दिया। उन्हें साल 2007 में अर्जुन अवॉर्ड और 2014 में पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। 2012 में क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने महिला कमेंटेटर रूप में भी अपनी पहचान बनाई।

1010

पेट्स से है बहुत प्यार
अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी अंजुम काफी फेमस है। उन्हें पालतू जानवरों से बहुत प्यार हैं। वह घर में अपने डॉगी के साथ समय बिताना बहुत पसंद करती हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी कॉन्शियस रहती हैं। 44 की उम्र में भी वह काफी फिट और खूबसूरत हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos