लेकिन ट्रोलर्स हैं कि मानते नहीं। हसीन जहां के हरेक वीडियो पर उन्हें रमजान याद दिलाया जाता है। लेकिन हसीन भी शांत रहने वालों में से नहीं हैं। वे ट्रोलर्स को कमेंट में तो जवाब नहीं देती पर रोज एक नया वीडियो डाल कर उसके कैप्शन से उनपर निशाना जरूर साधती हैं। इस वीडियो में उन्होंने लिखा है, ' तैयार हो जाओ जलने के लिए और खुजलाने के लिए'