शमी की पत्नी हसीन जहां का शॉर्ट ड्रेस में नया वीडियो, लिखा- 'तैयार हो जाओ जलने और खुजलाने के लिए'

Published : May 11, 2020, 04:53 PM ISTUpdated : May 12, 2020, 01:33 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी ने रमजान के महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्या डाला। कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन अब हसीन जहां ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में जवाब दे रही हैं। हर रोज एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में कुछ न कुछ जरूर लिखती हैं। कैप्शन में साफ तौर पर ऐसे लोगों पर निशाना साधा जाता है जो उन्हें डांस के नाम पर ट्रोल करते हैं। 

PREV
110
शमी की पत्नी हसीन जहां का शॉर्ट ड्रेस में नया वीडियो, लिखा- 'तैयार हो जाओ जलने और खुजलाने के लिए'

हसीन जहां ने हाल के दिनों में एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं। लेकिन कुछ लोग उन्हें बस इसलिए ट्रोल कर रहे हैं कि रमजान  महीने में वे शॉर्ट ड्रेस में क्यों वीडियो शेयर कर रही हैं।

210

हालांकि उन्होंने ऐसे लोगों को पहले भी जवाब दिया है। एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था। मैं चाहे कुछ भी करू, मेरी अपनी जिंदगी है। मैं चाहे नाचूं मैं चाहे गाऊं किसी को इससे क्या मतलब।
 

310

लेकिन ट्रोलर्स हैं कि मानते नहीं। हसीन जहां के हरेक वीडियो पर उन्हें रमजान याद दिलाया जाता है। लेकिन हसीन भी शांत रहने वालों में से नहीं हैं। वे ट्रोलर्स को कमेंट में तो जवाब नहीं देती पर रोज एक नया वीडियो डाल कर उसके कैप्शन से उनपर निशाना जरूर साधती हैं। इस वीडियो में उन्होंने लिखा है, ' तैयार हो जाओ जलने के लिए और खुजलाने के लिए'

410

उन्होंने सबसे पहले इसकी शुरुआत 'दम मारो दम' गाने पर डांस वीडियो शेयर कर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा। 'दुनिया की परवाह करे क्यों'

510

इस वीडियो पर उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट कर शायराना अंदाज में लिखा, 'फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे' 

610

हसीन इतने पे ही नहीं रुकीं। उन्होंने एक वीडियो और शेयर किया जिसमें उन्होंने 'कोई रोक सके तो रोक ले' गाने पर डांस किया और साथ ही कैप्शन में भी यही लिखा। 

710

अगले दिन उन्होंने 'दिल तू ही बता' गाने पर डांस करते हुए एक और वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'हाथी गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं। लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता।'

810

इसके अगले दिन भी उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैंने आग लगा दी है अब तुम फटते रहो।'

910

बतादें कि हसीन जहां ने पहले भी ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कुछ लोग पाक माह की आड़ में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।

1010

एक वीडियो को तो शेयर करते हुए हसीन जहां ने लिखा। 'बोल पापड़ ले झापड़, बोल आंटा खा चांटा' इसके साथ ही उन्होंने एक फ्री ओपिनियन भी दिया है। इसमें उन्होंने कहा 'खुजली करने वाले b-tex लगा ले।' 
 

Recommended Stories