अनुष्का शर्मा ने बताया था कि साक्षी और वह असम में एक ही स्कूल में साथ पढ़ती थीं। उन्होंने कहा, 'मैं और साक्षी असम में एक छोटे से कस्बे में साथ ही रहा करते थे। एक बार उन्होंने जब मुझे बताया कि वह कहां रहती थीं तो मैंने कहा कि मैं भी वहां रही हूं। उन्होंने बताया कि मैंने उस स्कूल में पढ़ाई की थी तो मैंने कहा कि वही तो मेरा भी स्कूल था।'