इस तरह बेटी का मुंह छुपाए पति के साथ इंग्लैंड चली अनुष्का शर्मा, फैंस, बोले- बच्ची का दम घुट रहा होगा

Published : Jun 03, 2021, 08:31 AM ISTUpdated : Jun 03, 2021, 10:11 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC final) के लिए टीम इंडिया 2 जून को लंदन के लिए रवाना हुई। भारतीय टीम 3 जून को लंदन पहुंचेगी यहां से साउथैम्प्टन जाएगी। भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने घरवालों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी वाइफ अनुष्का (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ नजर आएं। दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं। बता दें कि, टीम इंडिया प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में इंग्लैंड रवाना हुई है, जिसमें मेन और वीमेन दोनों टीमें शामिल हैं।

PREV
110
इस तरह बेटी का मुंह छुपाए पति के साथ इंग्लैंड चली अनुष्का शर्मा, फैंस, बोले- बच्ची का दम घुट रहा होगा

बेटी का मुंह छुपाएं नजर आईं अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इस साल जनवरी में बच्ची का आशीर्वाद मिला था। तब से जब भी अनुष्का अपने पति के साथ क्रिकेट के दौरे पर जाती है तो उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आती हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार बेबी वामिका का चेहरा किसी को नजर नहीं आया, क्योंकि अनुष्का ने उसका चेहरा एक ग्रे कलर के कपड़े से कवर कर रखा था। वहीं, सोशल मीडिया पर ये फोटो जैसे ही वायरल हुई फैंस इसे देखकर भड़क उठे, कोई फोटोग्राफर पर सवाल उठा रहा है, तो कोई अनुष्का को कह रहा है, कि 'बच्ची का दम घुट रहा होगा।'

210

इस वजह से बेटी को ग्लैमर से रखते हैं दूर
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन में कोहली ने बताया था, कि हमने एक कपल के रूप में अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर उजागर नहीं करने का फैसला किया है, इससे पहले कि उसे सोशल मीडिया की समझ हो और ये उसकी च्वाइस हो सकें। यही कारण है, कि विराट और अनुष्का अपनी बेटी का चेहरा कवर करके रखते हैं।

310

कैजुअल लुक में नजर आएं विरुष्का
वहीं, इन फोटोज में विराट-अनुष्का की बात की जाए, तो अनुष्का ब्लैक कलर की टी शर्ट और जॉगर्स पैंट के साथ व्हाइट कलर के शूज को पेयर की हुई है। वहीं, विराट ने भी ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है। दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।

410

इस तरह रोहित कर रहे फ्लाइट का इंतजार
भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा भी टीम के साथ नजर आएं। इस दौरान वह लाउंज में बैठे डबल मास्क पहने कुछ सोचते हुए दिखें।

510

महिला टीम की कप्तान भी दिखीं
पुरुष क्रिकेट टीम के साथ महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई है। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज भी लाउंज में बैठी हुई नजर आईं।

610

केएल राहुल भी टीम के साथ पहुंचे लंदन
केएल राहुल अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद रेस्ट पर चल रहे थे। इस दौरान उनके खेलने पर संशय बरकरार था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट है और टीम के साथ लंदन जाते हुए नजर आएं।

710

सिराज ने शेयर की अपनी फोटो
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि लंदन के लिए रवाना। 

810

ऐसा रहेगा टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम के खिलाड़ी 3 जून को लंदन पहुंचेंगे। वहां से टीम साउथैम्पटन जाएगी और 10 दिनों तक होटल रूम में क्वारंटीन रहेगी। इस दौरान उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई है। 

910

कब है WTC का फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई थी। 

1010

4 महीने तक इंग्लैंड में रहेगी टीम इंडिया 
WTC का फाइनल खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम इंग्लैंड में रहेगी। यहां वह 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी। 

Recommended Stories