Anushka Sharma-Virat Kohli ने कोरोना राहत फंड में 5 दिन में जुटाए 11 करोड़ रुपये, MPL ने किया बड़ा डोनेशन

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी (covid pandemic) से लड़ने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहा है। उनमें से एक नाम क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma ) का भी हैं। 5 दिन पहले उन्होंने लोगों की मदद के लिए फंडरेजिंग अभियान शुरू किया था। दोनों ने लोगों से अपील की थी कि जितना हो सके इस अभियान में अपना सहयोग दें। 5 दिन के अंदर ही उनके राहत कोष में 11 करोड़ रुपये जमा हो गए है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को विरुष्का ने इस अभियान के लिए दो करोड़ रुपए की राशि डोनेट की थी, उसके बाद कई सारे लोग उनके इस काम में आगे आए और अपने-अपने स्तर पर राहत कोष में पैसे दिए। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 9:17 AM
17
Anushka Sharma-Virat Kohli ने कोरोना राहत फंड में 5 दिन में जुटाए 11 करोड़ रुपये, MPL ने किया बड़ा डोनेशन

लक्ष्य से ज्यादा मिले पैसे
विराट और अनुष्का ने केटो के जरिए 7 दिन में 7 करोड़ रुपए जमा करने का टारगेट रखा था, लेकिन 5 दिन में ही उन्होंने 11 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जो कोरोना मरीजों को राहात देने में काफी हद तक मदद कर सकता है।

27

MPL ने दिए 5 करोड़ रुपये
मोबाइल प्रीमियर लीग ने विराट कोहली के फंडरेजर में 5 करोड़ रुपये की राशि दान की है। ये अबतक किसी के द्वारा दिया गया सबसे ज्यादा डोनेशन हैं। विराट ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुए MPL फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

37

2 साल में विरुष्का ने की 5 करोड़ की मदद
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पिछले साल विराट और अनुष्का ने 3 करोड़ रुपये दान किए थे। इस बार भी उन्होंने इस गंभीर बीमारी से लड़ने और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए 2 करोड़ का दान किया था। 

47

इस तरह की थी लोगों से अपील
पिछले शुक्रवार को कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिए 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया थी। जिसमें उन्होंने राहत बचाव कार्य के बारे में डिटेल जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि 'अनुष्का और मैंने कोविड-19 पर एक अभियान शुरू किया है, कोविड -19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए और हम आपके समर्थन के लिए आभारी होंगे। जीवन बचाने के लिए कोई राशि बहुत छोटी नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हम बदलाव लाने के लिए सबकुछ करेंगे, लेकिन इससे लड़ने के लिए आपकी मदद चाहिए। मैं आप सभी से हमारे आंदोलन में शामिल होने का आग्रह करता हूं। हमारे देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए अपना सहयोग दें। धन्यवाद।' उन्होंने एक लिंक भी शेयर की, जहां कोई भी अपना सहयोग दे सकता है।

57

ACT ग्रांट्स की दिया जाएगा डोनेशन
केटो इंडिया (Ketto India) में विराट-अनुष्का की पहल के बाद जमा हुए पैसों को एक्ट ग्रांट्स के राहत कार्यों के लिए दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवाईयों और वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा।

67

विराट ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
विराट कोहली ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। उन्होंने अपने फैन्स से भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की और फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- आप लोग भी जरूर लगवाएं।

77

विराट ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
विराट कोहली ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। उन्होंने अपने फैन्स से भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की और फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- आप लोग भी जरूर लगवाएं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos