हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने लगातार आलोचना का शिकार होने पड़ा था। दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था। जिसका करारा जवाब उनकी बहन सारा (Sara Tendulkar) ने दिया और इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए सारा ने अपने भाई को बधाई भी दी। उन्होंने लिखा कि, कोई भी तुमसे यह उपलब्धि नहीं छीन सकता है। यह सिर्फ तुम्हारी है। मैं तुम पर गर्व करती हूं।