दरअसल, रविवार को पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में MIG क्रिकेट क्लब को जीत दिलाने के लिए अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 31 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके लगे। उन्होंने ऑफ स्पिनर हाशिर दाफेदार के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए।