पिता की राह पर चल रहे जूनियर तेंदुलकर, 1 ही मैच में तोड़े कई रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल2021 ऑक्शन (IPL)2021 बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। इस बार भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बेटा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी 20 लाख की बेस प्राइस के साथ आईपीएल के ऑक्शन में आया हैं। पिता की तरह अर्जुन भी एक ऑलराउंडर हैं। हाल ही में उन्होंने 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के दूसरे दौर के मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए बल्ले और बॉल दोनों से कमाल करके दिखाया। उन्होंने इस मैच में 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में अर्जुन ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके। उनकी टीम एमआईजी क्लब ने इस्लाम जिमखाना को 194 रनों से हराया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 2:53 AM IST / Updated: Feb 15 2021, 10:30 AM IST
18
पिता की राह पर चल रहे जूनियर तेंदुलकर, 1 ही मैच में तोड़े कई रिकॉर्ड

आईपीएल के लिए प्लेयर्स की नीलामी शुरू होने में बेहद कम वक्त बचा है। इस बार मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा। इसके लिए 292 प्लेयर्स की लिस्ट जारी की गई है। 

28

इस बार सबकी नजर 'क्रिकेट के भगवान' कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे पर होगी। अर्जुन तेंदुलकर को इस बार सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख वाले क्लब में शामिल किया गया है।

38

ऑक्शन से पहले क्लब क्रिकेट में जूनियर तेंदुलकर ने कमाल कर दिखाया और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया।

48

दरअसल, रविवार को पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में MIG क्रिकेट क्लब को जीत दिलाने के लिए अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 31 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके लगे। उन्होंने ऑफ स्पिनर हाशिर दाफेदार के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए।

58

इतना ही नहीं गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 साल के अर्जुन ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अहम रोल निभाया। 

68

बता दें कि अर्जुन की टीम MIG क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 45 ओवर में 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इस्लाम जिमखाना की टीम 41.5 ओवर में महज 191 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।

78

इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू किया था। आईपीएल2020 में भी उनको बतौर नेट्स गेंदबाज मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया था।

88

अर्जुन तेंदुलकर की परफॉर्मेंस देखकर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2021 के लिए वह किस टीम में जगह बना पाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos