PHOTO: जब रूट को लगी स्टार्क की 140 किमी रफ्तार की बॉल, बाल-बाल बची जान
ओल्ड ट्रैफर्ड. ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उस वक्त मुश्किल में आ गए, जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की 140 किमी प्रतिघंटा स्पीड की गेंद उनके एल-गार्ड में जा लगी। बॉल इतनी तेज थी कि उनका एल-गार्ड यानी बॉक्स भी टूट गया।
ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट पर 497 रन के जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम का स्कोर उस वक्त 2 विकेट पर 109 रन था। कप्तान रूट रोरी बर्न्स के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड की पारी का 39वां ओवर लेकर स्टार्क आए। स्टार्क अपनी सटीक और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
स्टार्क की 140 किमी प्रतिघंटा स्पीड की गेंद बॉक्स पर लगी। रूट घुटने के बल मैदान पर बैठ गए। सभी हैरान रह गए। डर था कि गेंद से कहीं उन्हें गहरी चोट न लगी हो। हालांकि, थोड़ी देर बाद वे उठ खड़े हुए, जिसके बाद सभी को राहत महसूस हुई। रूट को तुरंत अपना बॉक्स बदलना पड़ा।
जब रूट को गेंद लगी तब वे 36 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अपना खेल जारी रखा। उन्होंने 71 रन की पारी खेली। रूट जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने करियर का 44वां पचासा जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 497 रन बनाए हैं। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 301 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 4 और स्टार्क-कमिंस ने 3-3 विकेट लिए।