ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया कमाल, सचिन तेंदुलकर की बेटी के साथ भी जुड़ता है नाम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के यंग प्लेयर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बड़ा कमाल कर दिखाई। अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट फिफ्टी लगाया है। हालांकि 50 रन बनाकर वो आउट हो गए, लेकिन 21 साल के इस यंग खिलाड़ी की हर जगह तारीफ हो रही है। बता दें कि शुभमन गिल वहीं खिलाड़ी है, जिसका नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी के साथ जोड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई तरह के पोस्ट भी वायरल होते हैं। आइए आज आपको बताते हैं इस युवा खिलाड़ी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2021 9:45 AM IST

18
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया कमाल, सचिन तेंदुलकर की बेटी के साथ भी जुड़ता है नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन टीम एक युवा खिलाड़ी जो अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं उन्होंने शानदार रिकॉर्ड बना डाला।

28

हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की, जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। इसके साथ ही वो भारतीय क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में फिफ्टी बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 22 साल की उम्र में रवि शास्त्री ने ये कमाल किया था, जो फिलहाल भारतीय टीम के हैड कोच हैं।

38

इस पारी में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने 10 साल बाद एशिया के बाहर टेस्ट मैच में 20 ओवर या उससे ज्यादा बल्लेबाजी की है। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की, जिसमें रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 50 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। इस साझेदारी ने 27 ओवर तक एक साथ बल्लेबाजी की।

48

बता दें कि शुभमन गिल वहीं खिलाड़ी है, जिसका नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा (Sara Tendulkar) के साथ जोड़ा जाता है। आईपीएल 2020 के दौरान ऐसे कई मीम्स वायरल हुए थे, जिसमें सारा और गिल को लेकर अफवाहें उड़ाई गई थी। 

58

यहां तक की गूगल सर्च में शुभमन गिल की वाइफ का नाम लिखने पर सारा तेंदुलकर नाम सामने आ रहा था। जिसके बाद दोनों के रिश्ते को बहुत हवा दी गई थी।

68

हाल ही में शुभमन गिल के टेस्ट डेब्यू मैच के बाद भी कई मीम्स वायरल किए गए थे। जिसमें से एक में फैंस ने जेठा लाल को सचिन बनाकर लिखा था कि मेरी बेटी की जिंदगी से जाने के लिए कैश या चैक? ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

78

कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर ने गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर काले दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट कर उन्हें कार खरीदने के लिए बधाई दी थी। शुभमन गिल ने भी बड़े प्यारे तरीके से उनका शुक्रिया अदा किया था। दोनों के बीच बातचीत को  हार्दिक पांड्या ने भी नोटिस किया था और कमेंट कर लिखा था कि, "मोस्ट वेलकम उसकी तरफ से"।

88

शुभमन गिल के अबतक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 3 वनडे, 2 टेस्ट और 41 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने 26 दिसंबर 2020 को ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, 2019 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos