Australia vs India : नाम से ही नहीं काम से भी सुंदर है ये खिलाड़ी, डेब्यू करते ही तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने नए-नए कीर्तिमान रचे। किसी ने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर इतिहास बनाया, तो किसी ने अपने पहले मैच में ही सबसे ज्यादा रन ठोक दिए। ये कारनामा करके दिखाया है भारतीय क्रिकेट टीम के यंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणी का शिकार होने के बाद भी सुंदर ने अपने खेल से सभी आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के बीच चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने 144 गेंदों में 62 रन बनाए। इसके साथ ही अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, अपनी गेंदबाजी से भी कमाल करके दिखाया। आइए आपको बताते हैं इस यंग प्लेयर के शानदार खेल के बारे में.....

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 2:47 AM IST
18
Australia vs India : नाम से ही नहीं काम से भी सुंदर है ये खिलाड़ी, डेब्यू करते ही तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड

5 अक्टूबर 1999 को तमिलनाडु में जन्में वॉशिंगटन सुंदर को क्रिकेट खेलने का शौक अपने पिता से मिला था। उनके पिता पूर्व रणजी खिलाड़ी एम सुंदर हैं। सुंदर को बचपन से क्रिकेट खेलने में बहुत रुचि थी। खासकर उन्हे बैटिंग और किपिंग करने में ज्यादा मजा आता था।

28

18 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 में शानदार डेब्यू किया था। इसके साथ उन्होंने सबसे कम उम्र में टी-20 मैच के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था।

38

इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सुंदर ने अपने खेल से नया कीर्तिमान रचा है। ब्रिसबेन (Brisbane) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

48

इस मैच में वॉशिंगटन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले, 1911 में इंग्लैंड के फ्रैंक फोस्टर ने सिडनी में 56 रन बनाए थे। 

58

वहीं, वॉशिंगटन सुंदर भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाए हैं। इससे पहले दत्तू फाडकर ने 1947-48 में डेब्यू टेस्ट में 51 रन बनाए थे और 3 विकेट लिए थे। वहीं, हनुमा विहारी ने 2018 में नाबाद 50 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट लिए थे। अब सुंदर ने उनसे ज्यादा 62 रन बनाए। 

68

इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी ने बॉल से भी कमाल दिखाया और 3 विकेट चटकाए है। सुंदर ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन और लायन नाथन का विकेट लिया। 

78

इस मैच में सुंदर ने शार्दूल ठाकुर के साथ मिलकर 217 बॉल पर 123 रन की पार्टनरशिप की और ऑस्ट्रेलिया के लिए 336 रन का स्कोर खड़ा किया।

 

88

बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर वही खिलाड़ी है, जिनके ऊपर इसी मैदान पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सुंदर और सिराज को कीड़ा (ग्रब) कहा था। अपनी शानदार पारी के चलते उन्होंने इनका मुंह जरूर बंद करवा दिया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos