स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने नए-नए कीर्तिमान रचे। किसी ने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर इतिहास बनाया, तो किसी ने अपने पहले मैच में ही सबसे ज्यादा रन ठोक दिए। ये कारनामा करके दिखाया है भारतीय क्रिकेट टीम के यंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणी का शिकार होने के बाद भी सुंदर ने अपने खेल से सभी आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के बीच चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने 144 गेंदों में 62 रन बनाए। इसके साथ ही अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, अपनी गेंदबाजी से भी कमाल करके दिखाया। आइए आपको बताते हैं इस यंग प्लेयर के शानदार खेल के बारे में.....