मौत से 1 दिन पहले हार्दिक ने पापा से कही थी ये 1 बात, अब गुजर जाने के बाद याद करते ही हुए भावुक

स्पोर्ट डेस्क. Hardik Pandya Emotional Post For Late Father: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंडया ने अपने पिता के निधन के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है। पिता को याद करते हुए हार्दिक काफी इमोशनल हो गए और पिता को अपना हीरो बताया। हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंडया के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार सुबह निधन हो गया था। वह 71 साल के थे। फेसबुक, इस्टाग्राम पर हार्दिक ने पिता के बिना घर के सूना हो जाने का जिक्र किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 10:49 AM IST

19
मौत से 1 दिन पहले हार्दिक ने पापा से कही थी ये 1 बात, अब गुजर जाने के बाद याद करते ही हुए भावुक

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता, मेरे हीरो। आपको खो देने की बात मानना जिंदगी की सबसे मुश्किल चीजों में से एक है। लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि आप मुस्कुरा रहे हैं। 

29

आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से हैं। अब इस घर में आपके न होने से इंटरटेनमेंट कम होगा घर सूना-सूना लगने वाला है।

39

हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा। मुझे एक बात पता है, आप हमें ऊपर से उसी तरह से देख रहे हैं, जिस तरह से आपने यहां किया था।’

49

हार्दिक ने कहा, ‘आपको हम पर गर्व था, लेकिन डैडी हम सभी को आपके जैसी लाइफ जीने की बात पर गर्व है!

59

जैसे कि मैंने कल कहा था एक आखिरी सफर! ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे किंग! मैं आपको अपनी जिंदगी के हर दिन मिस करूंगा। लव यू डैडी।’ 

69

पंडया बंधुओं के पिता के निधन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने शोक व्यक्त किया है।

79

बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को जैसे ही पिता की मौत की खबर मिली, वो वैसे ही सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के कोरोना प्रोटोकॉल से निकलकर घर के लिए रवाना हो गए।

89

हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम में शामिल थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने टी-20 सीरीज में यादगार प्रदर्शन करते हुए टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

99

हालांकि, उन्हें टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली। वो एडिलेड टेस्ट के बाद विराट कोहली के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटे थे। वो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की जमकर तैयारियां कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos